Posts

Showing posts from July 30, 2020

Reason, Symptoms and Home Remedy to Get Rid of Acidity

Image
एसिडिटी का कारण इससे पूर्व यह जान लेते हैं की पेट में एसिडिटी किस वजह से होती हैं । पेट में गैस कई कारणों से हो जाती हैं ।  वो लोग जो ज्यादा मिर्च-मसाले वाला खाना खाते हैं ,  ज्यादा शराब ज्यादा शराब पीते हैं उन्हें एसिडिटी की शिकायत ज्यादा होती है। इसके अलावा और भी कई वजहें हैं जिससे एसिडिटी बढ़ती है 1. वक्त पर खाना न खाना 2. ज्यादा घी-तेल और मसाले वाला खाना खाना 3. भोजन करने के बाद दिन में सोना         4.खाना पूरी तरह से न पचने के कारण भी पेट में गैस बन जाती हैं 4. अधिक समय तक तनावग्रस्त रहना 5. देर तक भूखे रहना 6. जंक फूड बहुत ज्याद खाना 7. पानी कम पीना         एसिडिटी के कुछ लक्षण 1. सीने और छाती में जलन , इससे सीने में दर्द भी रहता है 2. मुंह में खट्टा पानी आना 3. भोजन ठीक से नहीं पचता , इसकी वजह से घबराहट होती है 4. खट्टी डकारें आती हैं 5. गले में जलन-सी महसूस होती है जब यह तकलीफ बार-बार होती है तो गंभीर समस्या का रूप धारण कर लेती है। एसिडिटी से कई बार रोगी ऐसा महसूस करता है जैसे भोजन उसके गले में आ रहा है या कई बार डकार के साथ खाना मुंह में आ जाता ह