Posts

Showing posts from October 6, 2020

Grey/White Hair : Reasons and Home Remedy

Image
वैसे देखा जाये तो बढ़ती उम्र के साथ-साथ बालो का सफ़ेद होना आम बात हैं। लेकिन समय से पहले सफ़ेद हो जाना एक प्रकार का रोग हैं। जब यह रोग किसी व्यक्ति को हो जाता हैं तो दिनों दिन सफ़ेद होने लगते हैं। बालो का सफ़ेद होना एक चिंता का विषय हैं और विशेषकर महिलाओ के लिए । यदि बाल समय से पहले सफ़ेद हो जाते हैं तो व्यक्ति की चेहरे की सुंदरता अच्छी नहीं लगती। इसलिए बालो के सफ़ेद होने पर इसका इलाज प्राकृतिक चिकित्सा से किया जा सकता हैं।          बालो के सफ़ेद होने के कारन :- 1. असंतुलित भोजन तथा भोजन में विटामिन बी, लौह तत्व, तांबा  और आयोडीन की कमी होने के कारन बाल सफ़ेद हो जाते हैं।  2. सिर की सही तरीके से सफाई न करने के कारन भी व्यक्ति के बाल सफ़ेद होने लगते हैं।  3. मानशिक चिंता करने के कारन भी बाल सफ़ेद होने लगते हैं।  4. कई प्रकार के रोग जैसे-साइनस, पुरानी कब्ज,रक्त का सही संचार न होना आदि के कारन सफ़ेद हो जाते हैं। 5.  कई रसायनयुक्त शैम्पू, साबुन तेल, तेलों का उपयोग करने के कारन भी बाल सफ़ेद हो सकते हैं।  6. अच्छी या पूरी नींद न लेने के कारन बाल ...