10 Ways to Avoid Heart Attack
अपने कोलेस्ट्रोल स्तर को 130  एमजी-डीएल तक रखिए  :   कोलेस्ट्रोल के मुख्य स्रोत जीव उत्पाद है , जिनसे जितना अधिक हो , बचने की कोशिश करनी चाहिए । अगर आपको युक्त यानी लीवर में अतिरिक्त कोलेस्ट्रोल घटाने वाली दवाओं का सेवन करना पडा सकता है ।   अपना सारा भोजन बगैर तेल के बनाएं   : मसाले हमें भोजन का स्वाद देते है , न की तेल। हमारे ‘ जीरो आयल ‘ भोजन निर्माण विधि का प्रयोग करें और हजारों हजार जीरो आयल भोजन स्वाद के साथ समझोता किए बगैर तैयार करें । तेल ट्रिगलीराइडस होते है और रक्त स्तर 130  एमजी-डीएल के नीचे रखा जाना चाहिए ।   अपने तनावों को लगभग 50  प्रतिशत तक कम करें  :   इससे आपको ह्रदय रोग को रोकने में मदद मिलेगी , क्योंकि मनोवेग्नानीक तनाव ह्रदय की बीमारियों की मुख्य वजह है । इससे आपको बेह्तार जीवन स्तर बनाए रखने में भी मदद मिलेगी ।   हमेशा ही रक्त दबाव को 120-80  एमएम एचजी के आस – पास रखे  : बढ़ा हुआ रक्त दबाव विशेष रूप से 130-90  से ऊपर ब्लांकेज को दुगुनी   रफ्तार से बढ़ाएगा । तनाव में कमी , ध्यान तथा  नमक में कमी से हल्की दवाएं लेकर भी  रक्त  दबा...