10 Ways to Avoid Heart Attack
अपने कोलेस्ट्रोल स्तर को 130 एमजी-डीएल तक रखिए : कोलेस्ट्रोल के मुख्य स्रोत जीव उत्पाद है , जिनसे जितना अधिक हो , बचने की कोशिश करनी चाहिए । अगर आपको युक्त यानी लीवर में अतिरिक्त कोलेस्ट्रोल घटाने वाली दवाओं का सेवन करना पडा सकता है ।
अपना सारा भोजन बगैर तेल के बनाएं : मसाले हमें भोजन का स्वाद देते है , न की तेल। हमारे ‘ जीरो
आयल ‘ भोजन निर्माण विधि का प्रयोग करें और हजारों हजार जीरो आयल भोजन स्वाद के
साथ समझोता किए बगैर तैयार करें । तेल ट्रिगलीराइडस होते है और रक्त स्तर 130 एमजी-डीएल के नीचे
रखा जाना चाहिए ।
अपने तनावों को लगभग 50 प्रतिशत तक कम करें : इससे आपको ह्रदय रोग को रोकने में मदद मिलेगी , क्योंकि मनोवेग्नानीक तनाव ह्रदय की बीमारियों की मुख्य वजह है । इससे आपको बेह्तार जीवन स्तर बनाए रखने में भी मदद मिलेगी ।
हमेशा ही रक्त दबाव को 120-80 एमएम एचजी के आस – पास रखे : बढ़ा हुआ रक्त दबाव विशेष रूप से 130-90 से ऊपर ब्लांकेज को दुगुनी रफ्तार से बढ़ाएगा । तनाव में कमी , ध्यान तथा नमक में कमी से हल्की दवाएं लेकर भी रक्त दबाव को कम करना चाहिए ।
अपने वजन को सामान्य रखे : आपका बाडी मॉस इंडेक्स 25 से नीचे रहना चाहिए । इसकी
गणना आप अपने किलोग्राम वजन को मीटर में अपने कद के स्केयर के साथ घटाकर कर सकते
है । तेल नहीं खाकर एवं निम्न रेशो वाले अनाजों तथा उब किस्म के सलादों के सेवन
द्वारा आप अपने वजन को नियंत्रित कर सकते है ।
नियमित रूप से आधे घंटे तक टहलना जरूरी : टहलने की स्फ्तार इतनी होनी चाहिए , जिससे सीने में दर्द नहीं
हो ओर हांफे भी नहीं । यह आपके अछे कोलेस्ट्रोल को बढाने में आपकी मदद कर सकता है
।
15 मिनट तक ध्यान और हलके योगा व्यायाम रोज करें: यह आपके तनाव तथा रक्त दबाव को कम करेगा । आपको
ह्रदय रोग को कम नियंत्रित करने में मददगार साबित होगा ।
भोजन में रेशे और एंटी आक्सीदेट्स : भोजन में अधिक सलाद , सब्जियों तथा फलों का प्रयोग करें । ये आपको भोजन में रेशे और एंटी आक्सीदेट्स
के स्रोत है और एचडीएल या गुड कोलेस्ट्रोल
को बढाने में सहायक होते है ।
अगर आप मधुमेह (Diabetes) से पीड़ित है , तो शक्कर को
नियंत्रित रखे : ब्लड शुगर 100 एमजी डीएल से नीचे
होना चाहिए और खाने के दो घंटे बाद उसे 140 एमजी-डीएल से नीचे होना चाहिए ।
व्यायाम , वजन में कमी , भोजन में अधिक रेशा लेकर तथा मीठे
भोज्य पदार्थों से बचते हुए अधुमेह को खतरनाक न बनने दें । अगर आवश्यक हो , तो हल्की दवाओं के सेवन से
फायदा पहुँच सकता है ।
हार्ट अटैक से पूरी तरह बचाव : हार्ट अटैक से बचने का सबसे आसान
सन्देश है और हार्ट में अधिक रूकवाटे न होने दें । यदि आप इन्हें घटा सकते है , तो हार्ट अटैक कभी नहीं
होगा ।
दिल के रोगों के लिए लाभकारी सब्जियां :
हमारे भोजन में अनेक ऐसी सब्जिया है , जिन्हें प्रतिदिन प्रयोग करके हार्ट की सभी बीमारियों से बचा जा सकता है । ये
है -
प्याज - इसका प्रयोग सलाद के रूप में कर सकती है । इसके
प्रयोग से रक्त का प्रवाह ठीक रहता है । कमजोर ह्रदय होने पर जिनको घबराहट होती है
या ह्रदय की धड़कन बढ़ जाती है , उनके लिए प्याज बहुत ही लाभादारक है।
टमाटर - इसमें विटामिन सी, बीताकेरोटिन, लाइकोपीन, विटामिन एक व पोटेशियम
प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जिससे दिल की बीमारी का ख़तरा कम हो जाता है।
लोकी - इसे घिया भी कहते है। इसके प्रयोग से
कोलेस्ट्रोल का स्तर सामान्य अवस्था में आना शुरू हो जाता है। ताजी लोकी का रस
निकालकर पोदीना पत्ती – 4 व तुलसी के 2 पत्ते डालकर दिन में दो बार पीना चाहिए।
लहसुन - भोजन में इसका
प्रयोग करें। खाली पेट सुबह के समय दो कलियाँ पानी के साथ भी निगलने से फायदा
मिलता है।
गाजर - बड़ी हुई धड़कन को कम करने के लिए गाजर बहुत ही
लाभदायक है। गाजर का रस पिएँ, सब्जी खाए व सलाद के रूप में प्रयोग करें।
आयुर्वेद से
सम्बंधित
लाभ की जानकारी के लिये Ayurveda for Healthy
Living के
साथ जुड़े।
Eat well cleaned raw vegetables and fruits for a helthy body mind and disease free life.
ReplyDeleteVery informative article