Benefits of Aloe Vera



एलोवेरा जिसे हिन्‍दी में घृतकुमारी कहा जाता है, एक प्रकार का छोटा सा कटीला पौधा होता है जिसकी पत्तियों में ढेर सारा लिक्विड भरा होता है। एलोवेरा का जूस, बहुत फायदेमंद होता है। इसमें कई प्रकार के प्रोटीन और विटामिन होते है जो शरीर को स्‍वस्‍थ बनाते है। इसके जूस का स्‍वाद थोड़ा कड़वा होता है लेकिन आजकल मार्केट में इसका जूस कई फ्लेवर में मिलता है, जिससे आप आसानी से इसे स्‍वाद लेकर पी सकते है।

 


एलोवेरा जूस में एंटी - ऑक्‍सीडेंट भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर की अधिकांश बीमारियों को ठीक कर देते है। इसे पीने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता और प्रतिरक्षा क्षमता दोनों का ही विकास होता है। इसे पीने से शरीर में कम होने पोषक तत्‍वों की भी पूर्ति हो जाती है। एलोवेरा जूस के फायदे निम्‍मलिखित हैं :

 


डिटॉक्‍स जूस - एलोवेरा जूस एक अच्‍छा डिटॉक्‍सीफिकेशन करने वाला पेय पदार्थ है। हमारे शरीर में कई प्रकार के विषैले तत्‍व होते है जो स्‍कीन को खराब कर देते है और बॉडी सिस्‍टम पर गंदा प्रभाव डालते है। प्रदुषण, जंक फूड, अनहेल्‍दी लाइफ स्‍टाइल और कुछ गंदी आदतें जैसे - स्‍मोकिंग या ड्रिकिंग आदि से बॉडी में विषैले तत्‍व पैदा होते है, अगर आप हर दिन एलोवेरा जूस का सेवन करें तो यह तत्‍व शरीर से खत्‍म हो जाते है और शरीर को जूस के विटामिन और मिनरल्‍स मिलते है जो बॉडी को स्‍वस्‍थ बनाते है।



वजन घटाना - हर दिन एक ग्‍लास एलोवेरा जूस पीने से वजन घट जाता है और सही रहता है। इसे पीने से पाचन क्रिया भी दुरूस्‍त रहती है। एलोवेरा जूस में कई पोषक तत्‍व होते है जो शरीर का कमजोर नहीं होने देते है। इसे पीने से हर पल खाने और मंचिंग करने की आदत भी दूर हो जाती है।




दांतों के लिए लाभकारी - एलोवेरा जूस में एंटी - माइक्रोवाइल प्रॉपर्टी होती है जो दांतों को साफ और जर्मफ्री रखता है। एलोवेरा जूस को माउथ फ्रेशनर के तौर पर भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है। एलोवेरा के जूस को मुंह में भरने से छाले और बहने वाले खून को भी रोका जा सकता है। इस प्रकार, एलोवेरा जूस, दांतों की समस्‍या के लिए लाभकारी होता है।



एनर्जी बूस्‍टर - एलोवेरा जूस एक प्रकार का एनर्जी ड्रिंक होता है जिसे हर दिन पीने से एनर्जी आती है। एलोवेरा जूस में कई पोषण तत्‍व, विटामिन और मिनरल्‍स होते है जो बॉडी सिस्‍टम को इम्‍प्रुव करते है और उसे एनर्जी देते है। इसे पीने से शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता भी बढ़ जाती है।

 


हेल्‍दी स्‍कीन और हेयर - एलोवेरा जूस के सेवन से खराब त्‍वचा सही हो जाती है और उसमें निखार आ जाता है। एलोवेरा जूस के नियमित सेवन से स्‍कीन हमेशा यंग और ब्राइटर लगती है। ऐसा ही बालों के साथ होता है। एलोवेरा जूस को पीने से बालों में शाइन आती है, रूसी दूर हो जाती है और टेक्‍सचर भी अच्‍छा हो जाता है। यह एलोवेरा जूस के कुछ मुख्‍य फायदे हैं।



................................................................................................................................................

 


 English Translation............


Aloe Vera, which is called Ghritkumari in Hindi is a kind of small slick plant with lots of liquid in its leaves. Aloe Vera juice is very beneficial. It contains many types of proteins and vitamins that make the body absorbent. The traceability of its juice is a bit bitter, but nowadays its juice is found in many flavors in the market so that you can easily drink about it.

 


 Aloe Vera juice is also found in plenty in anti-oxidants which cures most of the diseases of the body. By drinking this, the body develops immunity. Drinking this also replenishes the nutrients in the body. The advantages of Aloe Vera juice are:

 



Detox Juice - Aloe Vera juice is a good detoxification beverage. There are many types of toxic elements in our body which spoil the skin and have a dirty effect on the body system. Pollution, junk food, unhealthy lifestyle, and some bad habits such as smoking or drinking. produce toxic elements in the body, if you consume aloe Vera juice every day, then these elements are eliminated from the body and the Vitamins and minerals are available which makes the body healthy.



Weight loss - Drinking one glass of aloe Vera juice every day leads to weight loss. Digestion also improves by drinking it. Aloe Vera juice contains many nutrients that do not allow the body to become weak.



Beneficial for Teeth - Aloe Vera juice has anti-micro vial property that keeps teeth clean and germ-free. Aloe Vera juice can also be used as a mouth freshener. Bleeding gum can also be prevented by Aloe Vera juice in the mouth. Thus, Aloe Vera juice is beneficial for dental problems.



Energy Booster - Aloe Vera juice is a type of energy drink that energy comes from drinking every day. Aloe Vera juice contains many nutritional elements, vitamins, and minerals that improve the body system and give it energy. Drinking Aloe Vera juice also increases the body's immunity.

 

Healthy Skin and Hair - Consumption of Aloe Vera juice corrects the bad skin and improves it. Skin is always young and brighter due to the regular intake of Aloe Vera juice. The same happens with hair. Drinking Aloe Vera juice makes hair shine, removes dandruff, and also makes the texture good. These are some of the main advantages of Aloe Vera juice.

 

आयुर्वेद से  सम्बंधित  लाभ की जानकारी के लिये Ayurveda for Healthy Living के  साथ जुड़े।


Comments

Popular posts from this blog

What We Need to Eat to Control High Blood Pressure

Migraine