Posts

Showing posts from September 5, 2020

Black Lips, So Get Pink Lips From These Household Tips

Image
चेहरे की सुंदरता में होटों का विशेष महत्वा होता हैं खासकर आकर्षक गुलाबी होठों का। कवियों ने भी होटों  का अपनी रचनाओं में बहुत ही प्रमुख स्थान दिया हैं। किसी ने इन्हे गुलाब की पंखुडिया कहा हैं तो किसी ने  मोगरे के फूलो से इसकी तुलना की है। वैसे यह सच भी है की गुलाबी होंठ चेहरे की सुंदरता में चार चाँद लगा देती है। पर सभी के होंठ प्राकृतिक रूप से सुन्दर नहीं होते,लेकिंग इसकी देख भाल और सौंदर्य प्रसाधनों से  आकर्षक बनाये जा सकते है। प्रत्येक स्त्री को अपने होठों की देखभाल करनी चाहिए। इसलिए मैं आपको बताउंगी कुछ घरेलु नुस्खो से होठों को कोमल, नाजुक और होठों को गुलाबी बनाया जा सकता है। 1. संतरा :-     संतरे को होठों पे रगड़े, इसका रस होठों को मुलायम और खूबसूरत बनता हैं।  संतरे के छिलके काले पड़े होठों का उपचार करने के लिए सबसे प्रभावी तत्त्व साबित होते हैं। `सिर्फ संतरे से निकले गए छिलको को रोज़ाना एक मिनट तक होटों पे अच्छे से रगड़े। कुछ हफ्तों तक रोज़ाना इस्तेमाल करने से होटों में चमक आएगी तथा होठों मेंगुलाबी निखार भी आएगा।  संतरे के...