Black Lips, So Get Pink Lips From These Household Tips

चेहरे की सुंदरता में होटों का विशेष महत्वा होता हैं खासकर आकर्षक गुलाबी होठों का। कवियों ने भी होटों का अपनी रचनाओं में बहुत ही प्रमुख स्थान दिया हैं। किसी ने इन्हे गुलाब की पंखुडिया कहा हैं तो किसी ने मोगरे के फूलो से इसकी तुलना की है। वैसे यह सच भी है की गुलाबी होंठ चेहरे की सुंदरता में चार चाँद लगा देती है। पर सभी के होंठ प्राकृतिक रूप से सुन्दर नहीं होते,लेकिंग इसकी देख भाल और सौंदर्य प्रसाधनों से आकर्षक बनाये जा सकते है। प्रत्येक स्त्री को अपने होठों की देखभाल करनी चाहिए। इसलिए मैं आपको बताउंगी कुछ घरेलु नुस्खो से होठों को कोमल, नाजुक और होठों को गुलाबी बनाया जा सकता है।



1. संतरा :-  

संतरे को होठों पे रगड़े, इसका रस होठों को मुलायम और खूबसूरत बनता हैं। 

संतरे के छिलके काले पड़े होठों का उपचार करने के लिए सबसे प्रभावी तत्त्व साबित होते हैं। `सिर्फ संतरे से निकले गए छिलको को रोज़ाना एक मिनट तक होटों पे अच्छे से रगड़े। कुछ हफ्तों तक रोज़ाना इस्तेमाल करने से होटों में चमक आएगी तथा होठों मेंगुलाबी निखार भी आएगा। 

संतरे के छिलको को सूखा लें तथा इन्हे अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को थोड़े से दूध के साथ मिलकर पेस्ट बना लें और इसमें ५ मिनट तक होठों पे लगा के सूखने दे। इस उपचार से होठों में रंगत आएगी तथा नरम व् मुलायम बनेंगे। 



2. गुलाब :- 

गुलाब आपके जोतों को पोषण प्रदान करने तथा इन्हे हाइड्रेड करने में काफी मदद हैं। तथा इसके इस्तेमॉल से होठों को गुलाबी रंगत भी मिलती हैं। 

गुलाब की ताज़ा पत्तियों को पीस कर यदि होठों पे प्रतिदिन लगाया जाये तो होठ भी गुलाब की तरह खिल जायेंगे।  

सोने से पहले ग्लिसरीन, गुलाब जल, और केशर मिलकर होठ पे लगाने से होठं निखारते हैं। 

कुछ शहद की बूंदो में गुलाब जल मिलकर अपने होठो पे लगाए। दिन में इसे 3 से 4 बार दोहारए, आपके लिप्स गुलाबी और मुलायम होंगे। 

ग्लिसरीन, निम्बू का रस, गुलाब जल, और दही मिलकर होठों पे लगायें। इससे होठों का कालापन दूर हो जाता है और होंठ गुलाबी हो जाते है।  

कुछ  समय के लिए दूध में गुलाब की पंखुडयों को डुबोये और फिर गाढ़ा फेट लें, इसके इस्तेमाल से चमत्कारी परिणाम मिलेंगे। और दूध की जगह आप ग्लिसरीन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

शहद में मलाई और गुलाब जल मिलकर सप्ताह में एक बार लगाएं, होठों की रंगत गुलाबी हो जाएगी। 



3 गाजर :-     

चुकंदर के रस की तरह गाजर का भी रस होठों कफायदेमंद होता हैं। 

बारीक़ पिसा हुये गाजर में मलाई या पनीर मिलाकर दस पन्द्रह मिनट लगा के रखेँ। 

धनिये का रस, गाजर का रस, पुदीने का रस मुलायम तथा गुलाबी होठों के लिए फायदेमंद है। 



4 नारियल पानी :-

नारियल का रस, निम्बू का रस, खीरे का रस  मिलकर लगाने से होठों का कालापन दूर होता है। 

5 अनार :-

अनार के दानो को मलाई के साथ पीसकर लगाएं। इसके उपयोग के कुछ दिनों में फर्क दिखने लगेगा होठं गुलाबी और खूबसूरत हो जायेंगे। 

अनार एक नेचुरल तरीका हैं गुलाबी होंठ पाने का। अनार का रस लेके उसमे थोड़ा गाजर का भी रास मिला दें और रोज दिन में एक बार इसे लगाए इससे आपके काले होठ गुलाबी और सूखापन भी दूर होगा।

एक चम्मच क्रीम में चुकंदर का रस या अनार के रस की कुछ बुँदे मिलाये। यह मिश्रण फटे होठों को ठीक करेगा और गुलाबी रंगत लाने में मदद। 



6 चुकंदर :-   

चुकन्दर का जूस निकाल कर रात को सोते टाइम अपने काले होठों पे लगाएं और अगले दिन सुबह उसे धो लें। चुकंदर में मौजूद प्राकृतिक लाल रंग होठों में लाली लेन में मददगार सबित होता हैं। 

चुकंदर का रस होठों के कालेपन को दूर करता हैं।  

7 हल्दी पाउडर :-

हल्दी पाउडर और दूध का पेस्ट बनाकर होंठो को पहले साफ ब्रश से हल्के हांथों से साफ करें। पेस्ट को लगाकर 3-4 मिनट लगाकर रखें फिर ब्रश से साफ करे और होंठो को धोने के बाद प्राकृतिक बाम लगा लें। 

हल्दी पाउडर को मलाई के साथ मिलकर होठों पे लगाने से होठों का कालापन दूर होता हैं। 




8 टमाटर का रस :-

गुलाबी होंठ पाने के लिए टमाटर का रस पिये तथा होंठों पे लगाये।

रात को सोने से पहले टमाटर के रस बने आइस क्यूब से धीरे धीरे होंठो पे मसाज करें। ऐसा करने से होंठ मुलायम होते हैं। 

9 निम्बू :-

होंठो का कालापन दूर करने के लिए निम्बू एक प्राकृतिक तरीका हैं। आधा आधा चम्मच निम्बू का रस, शहद, ग्लिसरीन लें और  तीनो  मिश्रण बना लें और सोने से पहले अपने होंठो लगा लें कुछ ही दिनों में आपको असर दिखाई देगा।   

निम्बू अपने विरंजन गुणों के लिए जाना जाता हैं। ये होठो के कालेपन को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है। इसलिए रात में सोने से पहले निम्बू का रस लगाएं। 




10 सरसो का तेल :-

रात को सोते वक्त नाभि में सरसो तेल लगाकर मालिश करें। इस प्रयोग को लगातार किया जाये तो फटे होंठो से रहत मिलती है और होंठ मुलायम भी।  

सर्दियों में अक्सर होंठ फट जाते हैं दरार भी पद जाते  कभी कभी खून भी आने लगता हैं। ऐसे में सरसो का तेल होंठो पे मालिश करें।

 

    आयुर्वेद से  सम्बंधित  जानकारीयो के लिये Ayurveda for Healthy Living के  साथ जुड़े।

 

 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

What We Need to Eat to Control High Blood Pressure

Migraine

Benefits of Aloe Vera