Posts

Showing posts from September 15, 2020

Tips to Make Hair Beautiful & Healthy

Image
आपकी खूबसूरती में बालो की अहम भूमिका होती हैं।  यदि आप अपने बालो का पूरा ख्याल रखे तो आपका व्यक्तिव में पूरा निखार आता हैं। बदलते मौसम के दौरान बालो से जुडी समस्या बढ़ जाती हैं गर्मियों के दौरान शुष्क और तेज हवाएँ बालो की नमी चुरा लेता हैं। आपको चाहिए की बालो की ओर ध्यान दें ।  ताकि आपके बाल चमकदार और पोषित रहें।   मौसम का रूखापन बालो को ना बना दे रुखा, इसके लिए जानिए घरेलु उपाय :  कोकोनट मिल्क : एक कप कोकोनट मिल्क में 2 कप चने का आटा मिलाकर बालो में लगाये और मसाज करें । पाँच मिनट बाद धों दें । इसे कम से कम हफ्ते में एक बार जरूर आजमाए। इससे आपके बालो को जरुरी पोषण मिलेगा और खिले  खिले रहेगे।   अंडी का तेल (Caster Oil) : एक चम्मच अंडी के तेल में एक चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच सिरका, एक चम्मच हर्बल शैम्पू मिलाये। कंडीशनर तैयार हैं। इसे बालो की जड़ो में लगाएं और 20 मिनट  छोर दें। उसके बाद बालो को धो लें।  नमी आने के साथ बाल स्वस्थ भी रहेंगे। इससे आप बालो से जुडी समस्याओ से बालो को बचा सकते है ।  बादाम के तेल की मालिश :     श...