Posts

Tips for Healthy and Soft Skin

Image
  यदि आपके चेहरे की त्वचा सामान्य है या तेलीय है  तो ठंड के मौसम का प्रभाव ज्यादा नहीं पड़ेगा। लेकिन  रूखी  या शुष्क है तो इस मौसम में आपकी त्वचा को देखभाल की जरुरत है। इन दिनों त्वचा ठंडी हवाओ से फट  जाती है या शुष्क हो जाती है।   सबसे ज्यादा चेहरे की तवचा प्रभावित होती है।  त्वचा में नमी बनाये रखना बहोत ही मुश्किल होता है आप मौसम के अनुशार फेसिअल करके ठण्ड के कुप्रभावों से अपने त्वचा की रक्षा कैसे कर  सकते है और किन चीजों का इस्तेमाल करे।  चलिए जानते है।            चलिए जानते है। सबसे पहले चेहरे क क्लींजिंग मिल्क से साफ करे । अब बराबर मात्रा में गुलाब जल और गिलसरीन   मिलकर चेहरे की हलके हाथो से मालिश करे । गर्दन की मालिश करते समय साथ थोड़ा सख्ती से निचे से ऊपर की तरफ मालिश करे। ठोड़ी की मालिश हाथो को बहार ले जाते हुए करे।  गालो पर गोलाई से मालिश करते हुए हाथ निचे से ऊपर की तरफ ले जाये। इस मालिश से रक्त संचार और गलो का गुलाबीपन बना रहेगा। माथे में मालिश करते समय हाथ को लेफ्ट से राइट की तरफ हाथो को थोड़ा टेढ़ा करके चलाये। आंखों की नज़ाकत का ध्यान रखते हुए आँखों में इस तरह लगाए की आँखों के अं

Health benefit of Mint/Pudina

Image
कई बार हम साधारण बीमारियों से घबरा कर तुरंत डॉक्टर के पास चले जाते है और ढेर साडी दवाईयाँ उठा   लाते  है। लेकिन हम ये नहीं समझते की हम जितनी ज्यादा दवाये उपयोग करेंगे उतना ज्यादा हमारे शरीर में  रोगो से लड़ने की क्षमता कम  जाती है जैसे की आप सभी ने देखा ही होगा जिस दवा को हम बार बार उपयोग करते है बाद में वो दवा कम असर करता और हम लोगो को डॉक्टर दूसरी बार हाई पावर वाला दवा देता है। इसी जगह यदि हम कुछ आयुर्वेदिक चीजों या का उपयोग करके अपने आप को ठीक रखे ताकि  हमे कभी कोई बड़ी बीमारी  हो जाये तो दवा जल्दी से जल्दी असर करे।  हम दवा दवा जितनी काम खाएंगे उतना जल्दी वक्त पड़ने पे दवा जल्दी असर करेगा। इसीलिए हम लाये है पुदीने के कुछ लाजवाब नुस्खे जिससे आप निरोगी रह सकते है।  पुदीने के पानी को उबाल कर थोड़ा सा चीनी मिलकर चाय की तरह उसे पिने से बुखार दूर होकर बुखार से हुए कमजोरी को व् दूर है।  धनिया, सौफ और जीरा  बराबर मात्रा में लेकर उसे भिगो कर पीस ले फिर 100 ग्राम पानी मिलकर उसे छान ले।  इसमें पुदीना का अर्क मिलकर पिने से उलटी बंद हो। या आधा कप पुदीने का राश हर आधे घंटे में दें।  पेट में कृमि  पुद

Quick Weight Loss Diet

Image
खाने से मोटापा बढता है , लेकिन कुछ ऐसे भी भोजन हैं जिनके सेवन से आपका वजन जल्दी से घट सकता है। मोटापे पे  नियंत्रण रखना स्वास्थ के लिए बेहद आवश्यक है  लेकिन वजन घटाना आज कल का ट्रेंड बन गया है। वजन काम करने के कई तरीके है लेकिन आहार के द्वारा वजन काम करना  स्वास्थ के हिसाब से ज्यादा फायदेमंद होता है। कुछ ऐसे फल है जिनको  डाइट में शामिल करने से वजन को काम किया जा सकता है। काम फैट और खाने में  कार्बोहाइड्रेट को काम करने पर वजन पे नियंत्रण पाया जा सकता है।    बीन्स (Beans) बीन्स को मोटापा घटने के लिए सबसे अच्छा मन जाता है। क्योकि बीन्स में ऐसे तत्व होते है जो डाइजेस्टिव हार्मोन्स को दो गुना बढ़ा देते है. इसके अल्वा बीन्स ब्लड शुगर के स्तर को बनाये रखता है, जिससे लम्बे समय तक भूके रहने में नुकशान ना हो। बीन्स को हाई फाइबर डाइट मन जाता है।  ग्रीन टी (Green Tea) ग्रीन टी वजन काम करने में सबसे जयदा फायदेमंद है साथ ही साथ ये स्किन के लिए व् बहोत जयदा अच्छा मन जाता है। ग्रीन टिया में  कैटेशिंस नाम का  एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद होता है जो फैट को जलाता है और मेटाबॉलिज़्म को बढ़ाने मर मदद करता है।  नाशपा

Reason, Symptoms and Home Remedy to Get Rid of Acidity

Image
एसिडिटी का कारण इससे पूर्व यह जान लेते हैं की पेट में एसिडिटी किस वजह से होती हैं । पेट में गैस कई कारणों से हो जाती हैं ।  वो लोग जो ज्यादा मिर्च-मसाले वाला खाना खाते हैं ,  ज्यादा शराब ज्यादा शराब पीते हैं उन्हें एसिडिटी की शिकायत ज्यादा होती है। इसके अलावा और भी कई वजहें हैं जिससे एसिडिटी बढ़ती है 1. वक्त पर खाना न खाना 2. ज्यादा घी-तेल और मसाले वाला खाना खाना 3. भोजन करने के बाद दिन में सोना         4.खाना पूरी तरह से न पचने के कारण भी पेट में गैस बन जाती हैं 4. अधिक समय तक तनावग्रस्त रहना 5. देर तक भूखे रहना 6. जंक फूड बहुत ज्याद खाना 7. पानी कम पीना         एसिडिटी के कुछ लक्षण 1. सीने और छाती में जलन , इससे सीने में दर्द भी रहता है 2. मुंह में खट्टा पानी आना 3. भोजन ठीक से नहीं पचता , इसकी वजह से घबराहट होती है 4. खट्टी डकारें आती हैं 5. गले में जलन-सी महसूस होती है जब यह तकलीफ बार-बार होती है तो गंभीर समस्या का रूप धारण कर लेती है। एसिडिटी से कई बार रोगी ऐसा महसूस करता है जैसे भोजन उसके गले में आ रहा है या कई बार डकार के साथ खाना मुंह में आ जाता ह