Tips for Healthy and Soft Skin
  यदि आपके चेहरे की त्वचा सामान्य है या तेलीय है  तो ठंड के मौसम का प्रभाव ज्यादा नहीं पड़ेगा। लेकिन  रूखी  या शुष्क है तो इस मौसम में आपकी त्वचा को देखभाल की जरुरत है। इन दिनों त्वचा ठंडी हवाओ से फट  जाती है या शुष्क हो जाती है।   सबसे ज्यादा चेहरे की तवचा प्रभावित होती है।  त्वचा में नमी बनाये रखना बहोत ही मुश्किल होता है आप मौसम के अनुशार फेसिअल करके ठण्ड के कुप्रभावों से अपने त्वचा की रक्षा कैसे कर  सकते है और किन चीजों का इस्तेमाल करे।  चलिए जानते है।            चलिए जानते है। सबसे पहले चेहरे क क्लींजिंग मिल्क से साफ करे । अब बराबर मात्रा में गुलाब जल और गिलसरीन   मिलकर चेहरे की हलके हाथो से मालिश करे । गर्दन की मालिश करते समय साथ थोड़ा सख्ती से निचे से ऊपर की तरफ मालिश करे। ठोड़ी की मालिश हाथो को बहार ले जाते हुए करे।  गालो पर गोलाई से मालिश करते हुए हाथ निचे से ऊपर की तरफ ले जाये। इस मालिश से रक्त संचार और गलो का गुलाबीपन बना रहेगा। माथे में मालिश करते समय हाथ को लेफ्ट से राइट की तरफ हाथो ...